NEET क्या है
नीट का मतलब National Entrance Cum Test होता है और इसको NTA यानी National Testing Agency के द्वारा लिया जाता है। अगर मैं इस NEET के Entrance एग्जाम की बात करूं तो फिर इस entrance को वही उम्मीदवार दे सकता है जिसको 11वी और 12वी में Medical के subjects हो।
अगर आपने भी 11वी और 12वी जमात में Medical का subject लिया था तो फिर आप इस entrance एग्जाम को पास करके डॉक्टर बन सकते है। यानी कि अगर आप इस entrance एग्जाम को पास करते है तो फिर आपको नीट के द्वारा MBBS या आपके मार्क्स के हिसाब से आपको नीट के द्वारा कोर्स दिया जायेगा।
कोर्स के साथ-साथ आपको किसी भी Govt medical college में admission हो जायेगा और ये भी आपको नीट के ही द्वारा दिया जायेगा और इस Govt medical college में आप कम fees दे कर के वह कोर्स पूरा कर सकते हो जो कि आपको नीट के द्वारा दिया जायेगा।