NEET Eligibility Criteria
अब हम बात करते है नीट के एग्जाम को देने के लिए कौन से आवश्यकताओं की जरूरत पढ़ती है?
Qualification: नीट का एग्जाम देने के लिए आपको 12वी पास करनी होगी वह भी अच्छे मार्क्स के साथ और इसके अलावा 11वी और 12वी में आपको Medical के subjects होने चाहिए तभी आप नीट का एग्जाम दे सकते हैं।
Age Limit: अगर आप General Category के उम्मीदवार है तो फिर आपकी उम्र 17 से लेकर 25 तक होनी चाहिए और अगर आप Sc/St, Ph category के उम्मीदवार है तो फिर आपको 30 Year तक का छूट दिया गया हैं।
Apply for NEET Exam : NEET के एग्जाम को देने के लिए आपको NEET के Official website पर जाना होगा। उसके बाद Apply Form पर क्लिक करके नीट के एग्जाम के लिए form submit करना होगा।
Fees: अगर आप General category के उम्मीदवार है तो फिर आपको Rs. 1400 fees भरना पड़ेगा। और अगर आप Sc/St, Ph के उम्मीदवार है तो फिर आपको Rs. 750 भरना पड़ेगा।
Attempt: मेरे ख्याल से ये सवाल हर किसी के मन में होता है कि कितनी बार हम नीट का एग्जाम दे सकते है? अगर मैं आपको आसान भाषा में बताऊं तो फिर आप एक साल में एक ही बार इसका एग्जाम दे सकते हो और बाकी आप age limit देख सकते हैं।