अनाथ एवं आर्थिक पिछड़े बच्चों के बीच होली सामग्री का वितरण : बुद्धा ट्रस्ट कोकर
Ranchi ,15 March : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट, कोकर एवं इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 11 मार्च से आयोजित “हर चेहरे पे गुलाल और हर पे मुस्कान कार्यक्रम-2022” के तहत बरियातू, सेहदा, धुर्वा, दाढ़ी ढीपा,पोखर टोली एवं टेंगरा टोली जाकर अनाथ, विकलांग एवं आर्थिक पिछड़े बच्चों के बीच होली सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के संचालक भारत भूषण ने कहां की नई पीढ़ी को बताना होगा कि होली महज हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार ही नहीं बल्कि हर समुदाय के लिए शिक्षाप्रद सच्ची घटना है जो यह बतलाती है कि मनुष्य को हमेशा गलत करने वालों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करना चाहिए जैसा कि प्रह्लाद ने हिरण्यकशिपु के विरुद्ध किया था ( चाहे वह अपने पिता ही क्यों ना हो ) ।
समाज में अच्छे कार्य करने के लिए संस्था के द्वारा प्रोफेसर अशोक कुमार चौधरी, सृजा कुमारी, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, शशि भूषण पांडे, अरुण कुमार, रोबिन कुमार, सौरभ कुमार, प्रवीण कुमार चंचल, सावित्री कुमारी, हीरेंद्र कुमार, निशांत दीप दास, जितेंद्र कुमार, मानव आर्य, किशोरी शाह, आनंद प्रसाद एवं दिलीप महतो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक पिछड़े बच्चों को सहयोग करना एवं नई पीढ़ी के बीच जागरूकता लाना कि डर कर कभी भी दुराचारीओं का साथ नहीं देना चाहिए बल्कि उसका डटकर विरोध करना चाहिए जैसे प्रह्लाद ने हिरण्यकशिपु का विरोध किया था। होली पर्व हमें हमेशा याद दिलाती है कि दुराचारी कितना भी बड़ा क्यों ना हो एक साधारण व्यक्ति भी उसका अंत का कारण बन सकता है।