वेब डेवलपमेंट विथ पीएचपी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
03 मई, 2022 : इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन, झारखंड के द्वारा “ वेब डेवलपमेंट विथ पीएचपी ” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुद्धा साइंस एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट, चूना भट्ठा, कोकर के सहयोग से 04 मई 2022 को शाम 3:00 बजे से आयोजित किया जाएगा ।
रोजगार के दृष्टिकोण से वेबसाइट डेवलपमेंट एक अच्छा प्लेटफार्म है स्वरोजगार को बढ़ावा देने का। आज ज्यादातर बिजनेस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। इसकी महत्ता विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है।
प्रशिक्षण भारत भूषण, असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस) के द्वारा दिया जाएगा। इन्होंने अपनी पढ़ाई बीआईटी, मेसरा से पूरी की है। इन्होंने करीब 12 वर्षों से वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। यह इंटरनेशनल जर्नल आफ साइंटिफिक रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के पब्लिशर भी हैं साथ ही साथ कई बड़े वेबसाइट को आज भी मैनेज कर रहे हैं।
प्रशिक्षण में कंप्यूटर साइंस के छात्र के साथ-साथ वैसे छात्र विभाग ले सकते हैं जिन्हें वेबसाइट बनाने और मेंटेन करने में जिज्ञासा है। प्रशिक्षण में छात्रों का चयन उनके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर किया जाएगा। जिन छात्रों का चयन इस प्रशिक्षण में नहीं हो पाएगा वैसे छात्रों के लिए आगे भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
प्रशिक्षण को चार भागों में विभाजित किया गया है प्रथम सेशन में जैम सर्वर और उससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी। दूसरे सेशन में पीएचपी स्क्रिप्टिंग और उसके उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे सेशन में एसक्यूएल के बारे में बताया जाएगा और अंतिम सेशन में वेबसाइट क्रिएशन एवं लॉन्चिंग के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप www.bharatsir.com पर संपर्क कर सकते हैं।