11th और 12th के गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क फिजिक्स क्लास शुरू : भारत सर
11th और 12th के गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क Physics की Class भारत सर के द्वारा Buddha Science and Technical Institute, Kokar में शुरू किया जा रहा है।
- नि:शुल्क क्लास शुरू करने का उद्देश्य
नि:शुल्क क्लास शुरू करने का उद्देश्य वैसे छात्रों को शिक्षा प्रदान करना जो कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चाह कर भी ट्यूशन क्लासेस नहीं कर पा रहे हैं। वैसे छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है। पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों के माता-पिता शिक्षा पर बहुत खर्च नहीं कर पा रहे हैं। समाज में रहने के नाते समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि बुरे वक्त में एक दूसरे की सहायता करें। समाज और देश के प्रति अपने दायित्व और कर्तव्य को समझते हुए 11th और 12th के गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क Physics की Class करवाने का फैसला है।
विद्यार्थियों का चयन
इस क्लास में वैसे विद्यार्थियों का चयन होगा जोकि आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े हैं जैसे - जिनका अपना मकान नहीं है, माता पिता की मृत्यु हो गई है, जिनके गार्जियन मजदूरी करते हैं, एक घर में कई छात्राएं पढ़ने वाली हैं परंतु घर में कोई भी सरकारी सर्विस में नहीं है।
विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन
इच्छुक विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.bharatsir.com के माध्यम से या लिंक https://forms.gle/aQ6cruzfYNo511yT6 पर क्लिक कर, कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद ऑफिस के स्टाफ 48 घंटे के अंदर आपसे संपर्क कर इंटरव्यू का टाइम टेबल बताएंगे। पहला इंटरव्यू टेलिफोनिक होगा और फाइनल इंटरव्यू ऑफिस में आकर आपको देना होगा। जिन विद्यार्थियों का सिलेक्शन होगा उसका लिस्ट वेबसाइट के साथ-साथ आपके व्हाट्सएप नंबर पर भी भेज दिया जाएगा।