Practices class on Application of Derivative : Bharat Sir Kokar
Ranchi, 22 March : 27 मार्च 2022 दिन रविवार को बुद्धा साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, चूना भट्ठा, कोकर में एक दिवसीय प्रैक्टिस क्लास का आयोजन " एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव्स " पर बीसीए, बीएससी आईटी, एमसीए के छात्र छात्राओं के लिए इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा। इस प्रैक्टिस क्लास में 11वीं और 12वीं के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। प्रैक्टिस क्लास का उद्देश्य कम समय में छात्रों को अधिक से अधिक प्रश्न उत्तर करवा कर रिवीजन कराना है। इस सेशन में डिफरेंटशिएशन का बेसिक भी बताया जाएगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण 26 मार्च शाम 5:00 बजे तक इंस्टीट्यूट के ऑफिस में करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं 9835376044 पर। छात्रों का चयन फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर किया जाएगा।