जैक बोर्ड के छात्रों को भी प्रैक्टिस क्लासेस से मिलेगा लाभ : भारत सर
Ranchi, 26 March : 27 मार्च 2022 दिन रविवार को बुद्धा साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, चूना भट्ठा, कोकर में एक दिवसीय प्रैक्टिस क्लास का आयोजन " एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव्स " पर बीसीए, बीएससी आईटी, एमसीए के छात्र छात्राओं के लिए इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा। इस प्रैक्टिस क्लास में 11वीं और 12वीं के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। प्रैक्टिस क्लास का उद्देश्य कम समय में छात्रों को अधिक से अधिक प्रश्न उत्तर करवा कर रिवीजन कराना है। इस सेशन में डिफरेंटशिएशन का बेसिक भी बताया जाएगा। कार्यक्रम का स्वरूप इस प्रकार है। प्रथम सेशन 10:30 से प्रारंभ होगा और 11:30 AM तक चलेगा। दूसरा सेशन 11:45 PM से प्रारंभ होगा और 1:15 PM तक चलेगा। कार्यक्रम का समापन 2:15 PM से होगा जिसके दौरान मुख्य अतिथि वरीय अभियंता श्री रामप्रवेश प्रसाद जी छात्रों को संबोधित करेंगे एवं कार्यक्रम के दौरान अच्छी प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं 9835376044 पर। छात्रों का चयन फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर किया जाएगा।