आगे बढ़ने के लिए विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलें : भारत सर
रांची, 12 जनवरी : लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट एवं इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में बुद्धा साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट,कोकर के सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शशी भूषण पांडे जी ने दीप प्रज्वलित कर किया और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला ।
मुख्य वक्ता के रूप में इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट भारत भूषण ने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। युवा जितना संघर्षशील होंगे । वह देश उतना ही प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों को स्वामी विवेकानंद जी के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है।
लॉर्ड गौतम बुद्ध ट्रस्ट के अध्यक्ष सुप्रिया भारती ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तब तक संघर्ष करना चाहिए जब तक उन्हें सफलता प्राप्त ना हो जाए। हमें आगे बढ़ने के लिए स्वामी विवेकानंद जी के सुझाए हुए रास्तों पर चलने की आवश्यकता है। मौके पर चरवा भगत, किशोरी शाह एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।