71वां गणतंत्र दिवस समारोह : भारत क्लासेस, कोकर में
71वां गणतंत्र दिवस समारोह - गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दुर्गा मंदिर लेन, चूना भट्ठा, कोकर स्थित “ भारत क्लासेस ” में माननीय शशि भूषण पांडे जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
पांडे जी ने अपने भाषण में कहा कि लोगों को समाज के प्रति जागरूक होना होगा आज हमारे देश में समाज विरोधी नारे लगाए जाते हैं और देश को टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी जाती है। वे लोग ऐसा इसलिए सोचते हैं क्योंकि वे समझते हैं कि लोग आज बस अपने परिवार तक ही सीमित हैं । समाज की उन्हें चिंता नहीं , हम लोगों को मिलजुल कर उनका विरोध करना चाहिए जिससे समाज में कोई भी गलत काम करने के पहले चार बार जरूर सोच ले। अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा आज सबको मिलजुल कर आगे बढ़ने की जरूरत है। संविधान ने हमें सम्मान से जीने का हक दिया है।
भारत क्लासेस के संस्थापक इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट भारत भूषण ने लोगों से आग्रह किया कि जिस तरह से आप दिवाली, ईद, क्रिसमस और प्रकाश पर्व मनाते हैं। उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर हमें गणतंत्र दिवस मनाना चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय पर्व है । आज के दिन हर घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनने चाहिए और हर घर के ऊपर तिरंगा ध्वज लहराना चाहिए। हर घर के ऊपर जब तिरंगे लहराएंगे तो इसमें भारत की एकता देखेगी।
मौके पर श्रीमान अरुण कुमार जी , अमर कुमार जी, मदन जी, जय जी, चरवा भगत जी, किशोरी जी,कृष्णा जी, अमन जी, अभिषेक कुमार मिश्रा जी, अभिषेक कुमार, सुप्रिया भारती , खुशबू कुमारी ,अधिवक्ता श्रीमान अजीत जी आदि लोग मौजूद थे।