ईमेल बनाना और उसके उपयोग पर नि:शुल्क प्रशिक्षण : भारत क्लासेस
रांची : भारत क्लासेस , दुर्गा मंदिर लेन, चूना भट्ठा, कोकर में एक दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण “ ईमेल बनाना और उसका उपयोग ” पर किया जाएगा । इस प्रशिक्षण में महिला , पुरुष , छात्र एवं छात्राएं कोई भी भाग ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का आयोजन समाज और समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एवं समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए किया जा रहा है।
आवेदन करने का तरीका: कोई भी व्यक्ति भारत क्लासेस में आकर, आवेदन फॉर्म शाम 3:00 से 5:00 के बीच प्राप्त कर सकते हैं और शाम 3:00 से 5:00 के बीच लाकर जमा कर सकते हैं। जब कार्यालय में 20 फॉर्म जमा हो जाएंगे तो किसी भी रविवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण की तारीख और समय दोनों आवेदक को 2 दिन पहले सूचित किया जाएगा ।( व्हाट्सएप और वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध होगा )
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को ईमेल बनाना, ई-मेल का कैसे उपयोग करते हैं और ई-मेल के विभिन्न सेटिंग के बारे में बताया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु अपना एंड्रॉयड फोन ला सकते हैं और उसमें भी ईमेल बनाना , भेजना एवं सेटिंग करना सीख सकते हैं।
ई-मेल से लाभ : घर बैठे आप सेकंड में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं । यह आपके जीवन को सरल बनाने में मदद करती है और आजकल इंटरनेट से जुड़ी किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए ईमेल का जरूरत होता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह इंटरनेट की दुनिया में प्रवेश करने का पहला कदम है।