बोर्ड परीक्षा के नंबर बढ़ाने में इंफॉर्मेशन रिप्रेजेंटेशन भी है सहायक : भूषण
छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण होती है जिसकी तैयारी वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते हैं। आज के दौर में हर अभिभावक की चाहत होती है कि उनके बच्चे परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर लाएं और टॉप करें। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि छात्र पूरी तन मन के साथ तैयारी करते हैं और परीक्षा भी देते हैं पर जब रिजल्ट आता है तो, वो रिजल्ट छात्रों के मन मुताबिक नहीं होता है जबकि उनसे कम पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट उनसे बेहतर होता है । दो विद्यार्थी एक ही उत्तर लिखते हैं पर एक को ज्यादा नंबर मिलता है और दूसरे को उससे कुछ कम । इसका एक मुख्य कारण है इंफॉर्मेशन रिप्रेजेंटेशन भी । उत्तर पुस्तिका में छात्र कितने अच्छे से इंफॉर्मेशन को रिप्रेजेंट करते हैं उस पर भी उनका नंबर निर्भर करता है।
जानिए उत्तर पुस्तिका में कैसे करें इंफॉर्मेशन रिप्रेजेंटेशन :
उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों की क्रम संख्या सही डालें जोकि साफ-साफ दिखे। लिखावट साफ- सुथरी एवं सुंदर होनी चाहिए ताकि कोई भी उत्तर पुस्तिका को आसानी से पढ़ और समझ सके। उत्तर पुस्तिका में कटिंग और ओवरराइटिंग कम से कम हो । प्रश्न का जवाब देते समय ध्यान रखें कि ज्यादातर उत्तर पॉइंट वाइज़ दे और जरूरत पड़ने पर पैराग्राफ का भी प्रयोग करें । पिक्टोरियल रिप्रेजेंटेशन पर ज़ोर दे मतलब जहां जरूरत हो वहाँ चित्र जरूर बनाएं । साथ-साथ यह भी ध्यान रखें कि डायग्राम से जुड़े मुख्य बिंदुओं को एरो से दर्शाए। यदि लिखते समय पेज के लास्ट में तीन चार लाइन बच जाए तो नए प्रश्न का उत्तर नये पेज से शुरू करें। उत्तर पुस्तिका में मुख्य पॉइंट को अंडर लाइन जरूर करें। डिफरेंस लिखने वाले प्रश्नों का उत्तर हमेशा रो-वाइज देने की कोशिश करें।