Covid-19 से उत्पन्न आर्थिक समस्या से कैसे लड़े : इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट भारत
Ranchi, 02 July : 03 जुलाई 2020 दिन शुक्रवार समय : रात्रि 08 : 30 बजे “ कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक समस्या से कैसे लड़े ” , इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट भारत फेसबुक पेज https://www.facebook.com/abssbharat एवं यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/bharatsir पर लाइव होंगे। यह एक मोटिवेशनल प्रोग्राम है जिसके द्वारा कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न आर्थिक समस्या से जूझते लोगों को आत्मबल मिले ऐसा प्रयास किया जाएगा। अगर आप मध्यमवर्ग परिवार से हैं तो आपके लिए यह कार्यक्रम संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा। आपको आर्थिक समस्या से लड़ने में सहायक होगा। समय निकालकर इस कार्यक्रम को जरूर देखें।