टैली करने के फायदे : भारत सर, कोकर
बुद्धा साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, चूना भट्ठा कोकर में टैली का क्लास शुरू होने जा रहा है। जो भी छात्र एवं छात्राएं क्लास करना चाहते हैं वैसे लोग अपना पंजीकरण करवा ले।
स्टूडेंट्स पढाई करने के दौरान बहुत असमंजस में फंसे रहते हैं की पढाई में कौन सी लाइन चुने? कौन सा कोर्स करने से फायदा है और उसमे करियर बनाने का चांस ज्यादा है। मैं यहाँ वैसे स्टूडेंट्स के लिए मार्गदर्शन के रूप में विकल्प लेकर आया हूँ जिन्होंने 12 वीं की पढाई की है। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए Tally course करना करियर बनाने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।
स्टूडेंट्स अक्सर 12 वीं के बाद ये सोचते हैं की अपना करियर कहाँ बनाये ? क्या करे की अछि जॉब मिल सके ? कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी होते हैं जो गरीब परिवार से होते हैं और अच्छा कोर्स नहीं कर पाते। ऐसे लोग ये चाहते हैं की काम समय में कोई कोर्स कर के अच्छी जॉब कर सके। तो मैं यहाँ आप को ये बताना चाहते आपकी इस खवाहिश को Tally course कर के आप पूरा कर सकते हैं।
जी हाँ आपने सही सुना Tally आज के समय काफी प्रचलित सॉफ्टवेयर है और इस पर काम जानने वाले बहुत काम लोग हैं। इसीलिए इसमें जॉब ऑफर मिलने के बहुत अच्छे चांस हैं और आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
हर तरफ Tally का डिमांड दिनबदिन बढ़ता जा रहा है। इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरुरत नहीं है।