गांधी जयंती के अवसर पर नि:शुल्क पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाएगा
रांची, 01 अक्टूबर : महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट, कोकर के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकि विकलांग एवं अनाथ कल्याण सेवा आश्रम संस्थान, रांची में अनाथ एवं विकलांग बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सी.आई. पी. के सीनियर लाइब्रेरियन जितेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शशि भूषण पांडे एवं एसबीआई के ब्रांच मैनेजर सौरभ कुमार होंगे।कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों के अंदर सेवा भाव जागृत करना है। चरवा भगत ने लोगों से आवाहन किया है कि सभी लोग इस पावन कार्य में आकर अपना अपना सहयोग प्रदान करें। यह जानकारी संस्था के चेयरमैन भारत भूषण ने दी।